कटनी । शहर के दो अलग-अलग जगहों पर निर्माण कार्य करने वाले दो श्रमिकों की ऊंचाई से गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. दरअसल निर्माण कार्य के लिए ठेका कंपनी मजदूर तो रख लेती है लेकिन उनकी सुरक्षा की ओर उनका ध्यान नहीं होता, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं.
मजदूर की करंट से मौत
पहली घटना एनकेजे थाना अंतर्गत हीरापुर कौड़िया की है, कोलकाता निवासी नजमुन रहमान जो एक ट्रांसमिशन कंपनी में श्रमिक था, शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन में सुधार कार्य करते वक्त अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
कब होगी ठेका कंपनियों पर कार्रवाई ?
वहीं दूसरी घटना माधव नगर थाना क्षेत्र के भरगामा की है, जहां जानना चौक तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान नीचे गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गए, बताया गया कि दोनों मजदूर बिना किसी सुरक्षा उकरण के काम कर रहे थे. जिसके चलते ये हादसा हो गया. दोनों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया जिसमें से एक मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है.