कटनी। महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं, चाहे वह सेना का क्षेत्र हो या पुलिस या अन्य कोई विभाग. ऐसा ही कुछ कटनी में हो रहा है, जहां महिलाओं ने सरकारी समितियों का भी संचालन अपने कंधों पर ले लिया है. जिले में 102 समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से जिला मुख्यालय में स्थित कृषि उपज मंडी में संचालित केंद्रों की कमान महिला स्व-सहायता समूह को सौंपी गई है.
केंद्र क्रमांक-1 और 2 के संचालन का काम इस बार प्रशासन ने महिला स्व-सहायता समूह को काम दिया है, जिसमें केंद्र क्रमांक-1 में मां स्व-सहायता समूह और केंद्र क्रमांक-2 का संचालन गंगा स्व-सहायता समूह कर रहा है. इतना ही नहीं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अधिकारी समय-समय पर जरूरी मार्गदर्शन भी दे रहे हैं.
रविवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समर्थन मूल्य केंद्रों का निरीक्षण किया और स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित दोनों केंद्रों की गतिविधियों को देखा, साथ ही महिलाओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि इस बार प्रशासन ने जो हमें काम दिया है, वह बहुत ही सराहनीय है और इस काम करने से हमें अच्छा भी लग रहा है.