कटनी। खजुराहो लोकसभा सीट के लिये वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिहाज से प्रदेश के दूसरे चरण में यहां वोटिंग की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर कड़े इंतजाम किये गये हैं. यहां सुबह से ही लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि दोपहर के वक्त मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है.
क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पहुंचे लोगों ने कहा कि वह दो घंटे से लाइनों में खड़े हैं, उन्हें न तो पानी की व्यवस्था की गयी और न छाया की. मतदाताओं ने कहा कि वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश का विकास करे. खजुराहो लोकसभा सीट में कटनी जिले की तीन विधानसभा आती हैं.
खजुराहो लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजकिशोर पोद्दार ने परिवार के साथ वोट डाल दिया है. उन्होंने खेरहनी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से जिताएगी. बीजेपी ने यहां से बीडी शर्मा, जबकि कांग्रेस ने कविता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.