कटनी। बरही वन परिक्षेत्र के झिरिया नर्सरी में बाघ के होने की खबर से दहशत फैल गई. इस क्षेत्र में पहले भी कई बार बाघ के होने की खबर मिल चुकी है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है.
कुछ दिन पहले ही एक शावक कुएं में गिर गया था जिसको वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाल ले गई थी. बाघ को देखने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जिस जगह पर बाघ देखा गया उस जगह की घेरा बंदी कर लोगों को जाने से रोक दिया गया.
वन अमले ने बाघ की तलाश शुरु कर दी लेकिन टीम को बाघ देखने को नहीं मिला. बता दें की ग्रामीणों ने मोबाईल कैमरे में बाघ के फुटेज कैद कर लिए थे जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने बाघ के आने और देखे जाने पर ग्रामीणों को इस ओर आने से माना कर दिया.