कटनी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती शनिवार शाम हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंची. जहां हेलीपैड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जब उनसे साध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर महान संत हैं.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती कटनी पहुंच कर पत्रकारों से रूबरू हुईं. उमा भारती 28 अप्रैल को खजुराहो संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगी. इस दौरान उन्होंने वीडी शर्मा के बाहारी होने के सवाल पर कहा कि शर्मा संसदीय मंत्री रहे हैं और वो प्रदेश महामंत्री रहे हैं, ऐसे में उनका स्थानीय और बाहारी होने का सवाल ही नहीं उठता है.
उमा भारती से सवाल पूछा गया कि एमपी की राजनीति में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, उमा भारती का स्थान लेने जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक महान संत हैं और मैं साधारण मूर्ख प्राणी हूं. भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को लेकर उन्होंने कहा कि भोपाल सीट बीजेपी का गढ़ रही है और प्रज्ञा ठाकुर के आने से भोपाल सीट पर बीजेपी की ही जीत होगी.