कटनी। लगता है कटनी को अनलॉक 1.0 में किसी की नजर लग गई है. बीते ढाई महीने में जहां एक भी कोरोना संक्रमित का केस सामने नहीं आया था, वहीं बीते 15 दिनों में कटनी में अब 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. हाल ही में आई कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट में जिले के विजयराघवगढ़ में रहने वाले एक परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य के कॉन्टेक्ट में भी थे.
ये भी पढ़ें- कटनी रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, यात्रियों की नहीं हो रही स्क्रीनिंग
दो युवतियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आज ICMR से आई रिपोर्ट में दो युवतियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. आपको बता दें, कि 6 रिपोर्ट अंडर प्रोसेस थी जिनमें से दो युवतियों को पॉजिटिव पाया गया है. वहीं विजयराघवगढ़ क्षेत्र पहले से ही कंटेनमेंट जोन है. फिलहाल अब प्रशासन इन दोनों युवतियों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को देख रहा है.
हाल ही में कांग्रेस नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉक्टर यसवंत वर्मा ने बताया कि विजयराघवगढ़ के कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कांग्रेस नेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर और प्रशासन में हड़कंप मच गया था, लेकिन राहत वाली बात ये रही कि कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आने वाले और उनके परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिससे जिलेवासियों को राहत मिली और जिले में संक्रमण के केस ज्यादा नहीं बढ़े.
ये भी पढ़ें- कटनी में आज फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 12
जिले में कुल 10 एक्टिव केस
जिले में अब दो नए पॉजिटिव केस आने के बाद टोटल 10 एक्टिव केस हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं तीन लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.