कटनी। जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं, अनलॉक वन के बाद से जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला था, अब एक साथ दो युवतियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अब तक जिले में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जबकि दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि बीती शाम को आई रिपोर्ट में कटनी के विजयराघवगढ़ के एक ही परिवार की 2 युवतियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. ये युवतियां कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री से थी. ये दोनों पहले से ही क्वारेंटाइन थी. जांच रिपोर्ट में दोनों युवतियों के पॉजिटिव मिलने के बाद इन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवतियों का घर पहले से ही कंटेनमेंट जोन में था. अब इन दोनों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है. कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. कलेक्टर शशि भूषण ने ये भी बताया है कि जिले में अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि चार मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 10 मरीजों का इलाज जारी है.