कटनी। जिले में भी कई स्थानों पर पक्षियों के मरने से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को लेकर लोग चिंता में हैं. बरही में पक्षियों की मौत के बाद मंगलवार को कटनी जनपद पंचायत के सर्सवाही गांव में अचानक 2 मुर्गियों की मौत हो जाने से बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर मुर्गी मालिक चिंता में आ गए.
उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंची टीम ने सैंपल लिए हैं और उनकी जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार सरसवाही गांव में एक मुर्गी पालक ने 30 से 35 नग मुर्गियों को दाना चुगने के लिए छोड़ा था. उनका कहना है कि अचानक से एक के बाद एक दो मुर्गियों की मौत हो गई.पशु चिकित्सा विभाग ने मृत मुर्गियों के सैंपल ले लिए है, और उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.