पटना/कटनी। बिहार की राजधानी पटना से कटनी सोना लूटकांड मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं. बेऊर इलाके से गिरफ्तार हुए शातिर सुबोध की निशानदेही पर पटना बाईपास इलाके में छापेमारी करते हुए दो और संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, से जानकारी मिली है कि बेऊर जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह से मध्य प्रदेश पुलिस जेल में पूछताछ कर रही है. बता दें कि 26 नवंबर को कटनी में 15 किलो सोने की डकैती हुई थी.
कटनी सोना लूटकांड में दो गिरफ्तार: दरअसल, पटना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश पुलिस ने बिहार के कई जिलों में छापेमारी की है. इसी दौरान पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आए पीयूष के उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की. हालांकि अभी तक उसका कोई भी पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पटना पुलिस की ओर से जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस ने वैशाली और गोडा के इलाके में छापेमारी की है. इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. इधर, काफी पहले से गिरफ्तार हुए अंकुश, शुभम और शहबाज की रिमांड को लेकर पूछताछ जारी है. उसके रिमांड को भी 2 दिन के लिए बढ़ाई गई है.
ये था मामला: दरअसल, 26 नवंबर को मध्य प्रदेश के कटनी जिले के मणप्पुरम गोल्ड के दफ्तर में इस घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें इस गिरोह के कई लोगों ने 15 किलो सोना और 3.50 लाख कैश की लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा अंकुश और शुभम को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर बक्सर से छापेमारी कर 29 नवम्बर को शहबाज की गिरफ्तारी की गई. उससे पूछताछ में बिहार के गिरोह का नाम आया जिसका सरगना सुबोध सिंह है.
मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग कर रही पटना पुलिस की टीम के एक विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुआ एक के अपराधी ने इस बात को स्वीकार किया है कि जेल में बंद सुबोध सिंह अपने गुर्गों के माध्यम से जेल में बैठे ही कई राज्यों में सोना लूटपाट की घटना को अंजाम दिलआता है. इसके गैंग में 200 से अधिक अपराधी सम्मिलित हैं. वहीं, पटना एसएसपी मनोजित सिंह ढिल्लों की माने तो मध्य प्रदेश के कटनी में हुए सोना लूटपाट मामले में बिहार के अपराधियों की संलिप्तता पाई गई है जिसके आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस पटना पुलिस के विशेष टीम के सहयोग से कई जगह पर छापेमारी कर रही है उन्होंने दावा किया कि जल्दी इस पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
घटना को अंजाम देने से नकार नहीं सकते: बेउर जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह का मध्य प्रदेश के कटनी में सोने की लूटपाट की घटना में संलिप्ता आने के बाद जेल प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुख्यात सुबोध सिंह जेल से बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की पुष्टि नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि सुबोध सिंह केस से जुड़े मामले में पटना सिविल कोर्ट, दानापुर कोर्ट और हाईकोर्ट जाता है. यह बताना मुश्किल है कि पेशी के दौरान वह किससे मिलकर किस घटना को अंजाम दिलवा रहा है. इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए इस तरह की घटनाओं में नाम आने की बात को नकारा नहीं जा सकता है.
"कुख्यात सुबोध सिंह जेल से बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की पुष्टि नहीं करते हैं. हालांकि सुबोध सिंह केस से जुड़े मामले में पटना सिविल कोर्ट, दानापुर कोर्ट और हाईकोर्ट जाता है. यह बताना मुश्किल है कि पेशी के दौरान वह किससे मिलकर किस घटना को अंजाम दिलवा रहा है"-. जितेंद्र कुमार, अधीक्षक बेउर जेल