कटनी। कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडउन है, लोग घरों में रहें इसके लिए सरकार हर तरह की कोशिशें कर रही हैं. इसी कड़ी में 30 साल पुराने रामायण सीरियल को फिर से शुरू कराया गया है, ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
रामायण एक ऐसा सीरियल है जिसे देश में हर वर्ग के लोगों ने खूब सराहा था, और अब जब इसका प्रसारण 30 साल बाद हो रहा है तो लोग फिर से इसे देख रहे हैं. क्या हिंदू क्या मुस्लिम और क्या बाकी धर्म के लोग, सभी रामायण को बड़े ही उत्साह के साथ देख रहे हैं.
कटनी में भी लोग घरों में समय काटने के लिए रामायण को देख रहे हैं. यहां के कई मुस्लिम परिवार रामायण सीरियल का इंतजार करता हैं और जब ये टीवी पर आता है तो इसे सपरिवार देखते हैं.
30 साल पहले भी यही उत्साह था
मुस्लिम परिवार का कहना है कि आज से तकरीबन 30 साल पहले जब ये धारावाहिक शुरू हुआ था तब इनके मोहल्ले में सिर्फ़ इनके घर में ही टेलीविजन था तब आस-पास के रहने वाले लोगों के लिए इन्होंने रामायण धारवाहिक देखने के लिए अपने घर का दरवाजा खोल दिया और साथ ही भगवान राम के चरित्र को बेहद करीब से देखा और समझा भी है.