कटनी। जबलपुर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से कटनी जिला प्रशासन भी काफी सतर्कता बरत रहा है. रविवार, सोमवार को भी लॉकडाउन तोड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आई.
सीमावर्ती इलाकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही. प्रशासन ने जहां-जहां दवा की दुकानों और सब्जी बाजार में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था वहीं अंकुश लगा दिया है. इसके अलावा अन्य सभी दुकानों को बंद करा दिया है.