कटनी। जिले के एनकेजी रेलवे आवास में चोरी करने के बाद मकान को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपियों ने लगभग 39 हजार का सामान चोरी किया था, जिसमें से पुलिस ने 20 हजार 900 रुपए का सामान जब्त किया है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 6 मार्च को रेलवे आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर मकान को आग के हवाले कर दिया.
आरोपियों के पास से करीब 39 हजार के चोरी के सामान में 20,900 का सामान बरामद किया गया है, जिसमें 2 सिलेंडर, एक आर्टिफिशियल मंगलसूत्र, एक म्यूजिक सिस्टम के साथ एलईडी जब्त किया है. वहीं इन्हीं आरोपियों के द्वारा पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें कूलर, छोटे गैस सिलेंडर, चादर, बर्तन समेत लगभग 15 हजार का चोरी का सामान बरामद किया है.पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.