कटनी। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने और शहर में कानून व्यवस्था संभाल रहे पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया.
वही सोनी समाज के अध्यक्ष ने बताया की महाकाल सेवा समिति द्वारा लगातार 23 दिन तक गरीब बस्तियों में निर्धन असहाय लोगों को भोजन के पैकेट पहुंचाए गए. इसी क्रम में फेस टू लॉकडाउन लागू होते ही पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों को फूल माला और गमछे से सम्मानित किया गया और साथ ही उन्होंने बताया की जब तक फेस-2 लॉक डाउन रहेगा तब तक गरीब तबके के लोगों को दाल चावल के पैकेट पहुंचाए जाएंगे.
वही कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया की महाकाल सेवा समिति द्वारा आज पुलिस और पत्रकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्हें हम हृदय से धन्यवाद देते हैं और इसी तरह से लॉकडाउन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी.