कटनी। जिले में हुई पहली बारिश ने ही लोगों को परेशान कर दिया है. हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाई हो गए. नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां-तहां सड़कों पर फैला है, कई जगह दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.
शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है, गड्ढों में पानी भरने से अब सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है. बारिश में जलभराव की समस्या सालों पुरानी है, इस समस्या का समाधान न कोई सरकार निकाल पाई है और न ही नगर निगम.
सोमवार को हुई बारिश के बाद लोगों की परेशानी फिर से शुरू हो गई, सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह लोग जाम में फंसे रहे, मानसून की पहली बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ है, उससे साबित हो गया है कि निगम की तैयारियां अब तक दुरुस्त नहीं हो पाई हैं.