कटनी। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं कटनी जिले में कोरोना संक्रमण से एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का जबलपुर एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने उपचार के दम तोड़ दिया. वहीं कांग्रेस नेता की दोनों बेटियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दें कि कटनी में कोरोना संक्रमण के कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दो नये मामले शनिवार को सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के नेता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
प्रदेश में 11724 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11724 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 501 हो गया है. 132 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 8880 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2343 मरीज एक्टिव हैं.