कटनी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई. कटनी नागरिक मंच के संयोजन में निकली इस पदयात्रा में हजारों युवाओं, महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया.
CAA की रैली में एक किलोमीटर लंबा तिरंगा लेकर की गई यात्रा - caa support rally
कटनी में सीएए के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान CAA के बारे में जानकारी दी गई.
CAA को लेकर रैली आयोजित
कटनी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई. कटनी नागरिक मंच के संयोजन में निकली इस पदयात्रा में हजारों युवाओं, महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया.
Intro:कटनी । नागरिकता संशोधन क़ानून सीएए के समर्थन में आज नगर में विशाल पदयात्रा निकाली गई । कटनी नागरिक मंच के संयोजन में निकली इस पदयात्रा में हजारों युवाओं, महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया. संत और तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन भी इस यात्रा में शामिल हुए ।
Body:वीओ - लोगों के हाथ में तख्तियाँ और तिरंगे थे. तख्तियों पर अनेको प्रकार के सीएए के समर्थन में नारे लिखे हुए थे. वही नारे लोग दुहरा रहे थे. नारे थे – सीएए का विरोध यानी मानवता का विरोध । सीएए का वादा किसका था गाँधी का पटेल का, सीएए का वादा किसका था । साथ ही यात्रा में शामिल युवा हाथ में एक किलोमीटर लंबा तिरंगा पकडे हुए थे. हजारों की संख्या में आई महिलाएँ उत्साह के साथ देशभक्ति नारे लगा रही थीं, कई महिलाएँ हाथ से लिखे पोस्टर बनाकर लाई थीं.Conclusion:फाईनल - कार्यक्रम के अंत में जन-गण-मन का गायन हुआ. कार्यक्रम के संयोजक किशोर बगड़िया ने बताया कि इस अभूतपूर्व पदयात्रा में शहर के सभी वर्गों का स्वतःस्फूर्त सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि सारा देश सीएए के समर्थन में है, केवल चंद लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आखिरकार सत्य सामने आ गया है ।
बाईट - किशोर बड़गिया - कार्यक्रम संयोजक
Body:वीओ - लोगों के हाथ में तख्तियाँ और तिरंगे थे. तख्तियों पर अनेको प्रकार के सीएए के समर्थन में नारे लिखे हुए थे. वही नारे लोग दुहरा रहे थे. नारे थे – सीएए का विरोध यानी मानवता का विरोध । सीएए का वादा किसका था गाँधी का पटेल का, सीएए का वादा किसका था । साथ ही यात्रा में शामिल युवा हाथ में एक किलोमीटर लंबा तिरंगा पकडे हुए थे. हजारों की संख्या में आई महिलाएँ उत्साह के साथ देशभक्ति नारे लगा रही थीं, कई महिलाएँ हाथ से लिखे पोस्टर बनाकर लाई थीं.Conclusion:फाईनल - कार्यक्रम के अंत में जन-गण-मन का गायन हुआ. कार्यक्रम के संयोजक किशोर बगड़िया ने बताया कि इस अभूतपूर्व पदयात्रा में शहर के सभी वर्गों का स्वतःस्फूर्त सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि सारा देश सीएए के समर्थन में है, केवल चंद लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आखिरकार सत्य सामने आ गया है ।
बाईट - किशोर बड़गिया - कार्यक्रम संयोजक