कटनी। जिले के कुठला थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में दो टुकड़ों में एक अजगर का शव मिला है, जिसे वन विभाग ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. अजगर की लंबाई 7 से 8 फिट लंबा बताया जा रहा है. जिसे मारकर उसके सिर को अलग कर दिया गया है.
मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने पंचनामा कर अजगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इसकी मौत कैसे हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होने की संभावना है.