कटनी। बड़वारा ब्लॉक अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के नाम से जाना जाता है. साथ ही अन्य जिलों के रेत माफियाओं की भी नजर बड़वारा के कई खदानों पर बनी रहती है. इसी कड़ी में अब एक निजी कंपनी नियम कायदों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रही है.
इन दिनों बड़वारा तहसील क्षेत्र के गुड़ा महानदी के बीचो-बीच रैम्प बनाकर जेसीबी मशीन के जरिए रेत का उत्खनन किया जा रहा है, जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा कई बार किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मामले की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया है.