ETV Bharat / state

कटनीः संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप - Police

कटनी की झिंझरी जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसपर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:05 AM IST

कटनी। जिले की झिंझरी जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं जेल प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. दरअसल, यह जिले का पहला मामला नहीं है, पिछले तीन सालों में ये तीसरा कैदी है, जिसकी संदिग्ध मौत हुई है. ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा हो रहा है.

undefined

जानकारी के अनुसार मरने वाले कैदी का नाम रामनरेश कुशवाहा था. वह माधवनगर थाना के जरवाही गांव का रहने वाला था. कैदी आर्म्स एक्ट के तहत 15 दिन से झिंझरी जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि कैदी तीन माह से टीवी का मरीज था. वहीं जेल प्रशासन की मानें तो कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उस की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने समय पर कैदी को इलाज नहीं दिया. मृतक की मां रामसखी ने पुलिस और जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि तीन वर्षों में ये तीसरे कैदी की संदिग्ध मौत हुई है. साथ ही तीनों मौतों से पहले कैदियों की तबीयत खराब हुई है और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. तीनों घटनाओं की परिस्थितियां जेल प्रशासन को शक के घेरे में खड़ा करती हैं. फिलहाल रामनरेश कुशवाहा की मौत का मामला दर्ज हो गया है और जांच भी शुरु हो गई है.

undefined

कटनी। जिले की झिंझरी जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं जेल प्रशासन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. दरअसल, यह जिले का पहला मामला नहीं है, पिछले तीन सालों में ये तीसरा कैदी है, जिसकी संदिग्ध मौत हुई है. ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा हो रहा है.

undefined

जानकारी के अनुसार मरने वाले कैदी का नाम रामनरेश कुशवाहा था. वह माधवनगर थाना के जरवाही गांव का रहने वाला था. कैदी आर्म्स एक्ट के तहत 15 दिन से झिंझरी जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि कैदी तीन माह से टीवी का मरीज था. वहीं जेल प्रशासन की मानें तो कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उस की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने समय पर कैदी को इलाज नहीं दिया. मृतक की मां रामसखी ने पुलिस और जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि तीन वर्षों में ये तीसरे कैदी की संदिग्ध मौत हुई है. साथ ही तीनों मौतों से पहले कैदियों की तबीयत खराब हुई है और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. तीनों घटनाओं की परिस्थितियां जेल प्रशासन को शक के घेरे में खड़ा करती हैं. फिलहाल रामनरेश कुशवाहा की मौत का मामला दर्ज हो गया है और जांच भी शुरु हो गई है.

undefined
कटनी । झिंझरी जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई. एक तरफ जेल प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने जेल प्रशासनपर लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है. जिस तरीके से तीन वर्ष में तीन कैदियों की संदिग्ध मौत हुई है, इससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और कैदियों के देखभाल पर सवाल खड़ा हो रहा है ।
वीओ 1 -  जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक कैदी की सुबह लगभग 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मरने वाले कैदी का नाम रामनरेश कुशवाहा 30 वर्ष का था. वह माधवनगर थाना के जरवाही ग्राम का रहने वाला था. 25 आर्म्ससेक्ट में वह 15 दिन से झिझरी जेल में बंद हुआ था जब कि कैदी तीन माह से टीवी का मरीज भी था ।
वीओ 2 - 'जेल प्रशासन के अनुसार कैदी के टीवी का मरीज था आज अचानक तवियत अधिक खराब होने से जिला अस्पताल लाये जहा उस की मौत हो गई .  दूसरी तरफ परिजनों ने जेल प्रशासन पर समय पर इलाज नही कराने का आरोप लगा रहे है । मृतक की मा रामसखी ने पुलिस और जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है जिस कारण जांच कर दोषी लोगो पर कार्यवाही की मांग की है ।
फाईनल वीओ - आपको बता दें कि तीन वर्ष में तीसरे कैदी कि संदिग्ध मौत होने से न कि जिला जेल बल्कि प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कैदियों में एक जैसी समस्या देखी गई. पहले बीमार हुए फिर जब भी जिला अस्पताल लाया गया, उन सभी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक रामनरेश कुशवाहा के शव को पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किये है और वही न्यालीक जांच सुरु भी शुरू हुई ।
बाईट - धर्मेंद्र मिश्रा - sdm कटनी 
बाईट - रामसखी (मृतक की माँ )


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.