कटनी। कटनी में कोरोना से बचाव के लिए पुलिस चिलचिलाती धूप में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. बस स्टैंड पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस जवानों का फूल बरसा कर स्वागत किया. इस दौरान सभी लोगों ने पुलिसकर्मियों के समक्ष लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की शपथ भी ली.
कटनी में शनिवार को कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवान मैहर और पन्ना रोड पर गश्त कर रहे थे. ये देख आसपास के कॉलोनी में रहने वाले लोग आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क के दोनों किनारे पर लाइन में खड़े हुए. जिसके बाद उन्होंने टीआई विपिन सिंह समेत पूरी पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा की.