कटनी। लॉकडाउन के दौरान पुलिस, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं. जिसको देखते हुए लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा की. तो कांग्रेसियों ने सफाई कर्मियों को श्रीफल देकर और तालियां बजाकर सम्मान किया. सम्मान पाकर पुलिस और सफाईकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
लोगो ने कहा कि सफाई कर्मी दिन रात हमारे लिए काम कर रहे हैं. इसी तरह पुलिस जवान का सम्मान भी जरूरी है. इन लोगों का सिर्फ श्रीफल ओर फूलवर्षा से सम्मान किया गया है. लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं. वहीं नगर जिले के रंगनाथ चौकी के जवान ड्यूटी पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को रोककर फूलों की बरसात कर सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत किया. रंगनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन पर लोगों को भोजन पहुंचाने जा रहे थे, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान दिया, जिसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं.