कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब परिवारों के लिए निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से की गई है. जिसके बाद एकदम से राशन दुकानों में लोगों की काफी भीड़ लगना शुरू हो गई. इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर नहीं आ रहा है. राशन लेते वक्त लोगों को बिना मास्क के भी देखा गया.
राशन लेने मची होड़, भूले गाइडलाइन
कुछ ऐसी ही स्थिति नगर निगम सीमा अंतर्गत ईश्वरीयपुरा वॉर्ड की सरकारी दुकान की है. जहां गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग राशन लेने दुकान पहुंच गए. यहां सेल्समैन द्वारा 2 वार्ड के गरीबी रेखा और अति गरीबी रेखा कार्ड धारकों को दो-दो महीने का निशुल्क राशन बांटा जा रहा था. इस दौरान केंद्र के बाहर लोग भीड़ लगाए रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे.
खाद बीज की दुकान पर उमड़े किसान, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं मामले को लेकर जब सेल्समैन से चर्चा की गई तो उन्होंने कुछ और ही तर्क दिया. सेल्समैन ने कहा कि लोगों से निर्धारित दूरी का पालन करने और मास्क लगाने के लिए कहा जाता है, तो वह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की जानकारी अधिकारियों को भी दे दी गई है.