कटनी: वैसे तो बाड़ी का उपयोग फूल, सब्जी आदि लगाने के लिए किया जाता है लेकिन विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पड़खुरी में तीन बाड़ियों में अफीम यानी पोस्ता के पौधे लहलहा रहे थे. मामले की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ पुलिस एक्शन मोड पर आई. पुलिस ने दबिश देकर 85 किलो ग्राम के अफीम के पौधे बरामद किए है. पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.
MUST READ क्राइस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें MP Rewa : दूल्हा-दुल्हन की कार में पथराव, बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा, कई घायल Shivpuri Crime News: शिवपुरी में मानव तस्करी, 6 लाख में नाबालिग को बेचा, तलाश में पुलिस |
तीन बाड़ियों में मिले 85 किलो ग्राम: जानकारी अनुसार पड़खुरी निवासी मरावी पटेल, धीरेंद्र पटेल और लालजी पटेल की बाड़ियों में अफीम के पौधे लगे थे. इसकी जानकारी लगने पर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने टीम गठित की और तत्काल दबिश दे कर कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार विजय द्विवेदी, नायाब तहसीलदार रवेंद्र पटेल, उपनिरीक्षक विनोदकांत सिंह, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, राम पाठक, आरक्षक लालू यादव, पप्पू प्रजापति मज्जू कोल, नेहा, सैनिक रमेश ताम्रकार आदि मौजूद थे. पुलिस के हत्थे एक आरोपी मरावी पटेल चढ़ा है जबकि दो आरोपी मौका पाकर भाग निकले. टीआई विजय सिंह बघेल ने बताया कि "तीन बाड़ियों से करीब 85 किलो ग्राम अफीम के पौधे प्राप्त हुए हैं."