कटनी। जिले में अपराधिक घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिन में दो अलग-अलग आपराधिक मामले सामने आए हैं. दोनों ही घटनाओं में धारदार हथियार से हमला किया गया है.
पहली घटना में एनकेजे थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र यादव को कारितलाई के रहने वाले प्यारेलाल तिवारी और उसके बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में आरक्षक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना में मामूली विवाद पर तीन अज्ञात युवक विजयराघवगढ़ के बाजार में दो लोगों पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने बताया कि जिन लोगों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द अरेस्ट किया जाएगा.