कटनी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ के प्रदर्शन के बीच फिल्मी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मौन समर्थन दिया था. जिसके बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशु मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक प्रेस नोट वायरल किया है. प्रेस नोट में बताया गया कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मूवी छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने पर पहले दिन पहला शो शहर वासियों को मुफ्त में दिखाया जा रहा है.
एनएसयूआई अध्यक्ष कटनी आशु मिश्रा ने बताया कि जेएनयू परिसर में छात्र संघ के प्रदर्शन के बीच रविवार को नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला बोल दिया था. साथ ही जमकर मारपीट भी की थी. ऐसे में साहसी कदम बढ़ाते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मौके पर पहुंची और मौन समर्थन दिया. इस साहसी कदम से आकर्षित हुए एनएसयूआई अध्यक्ष ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सिटी मॉल कटनी पहुंचे और मुफ्त में फिल्म का आनंद उठाएं.