ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

कटनी में एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पत्नी ने अपने आशिक और 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की मौत की सुपारी दिलवा दी.

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:12 AM IST

katni crime, affair, death
कटनी हत्या

कटनी। कहते हैं इश्क अंधा होता है और इश्क में फंसे आदमी को अपना अच्छा बुरा नजर नहीं आता, जी हां एक ऐसा ही मामला कैमोर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जिसमें एक महिला को उसके प्रेमी से ना मिलने देने पर महिला व उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. यहीं नहीं सुपारी देकर पति को मौत के घाट भी उतार दिया.

इतना ही नहीं पूरी घटना को दुर्घटना का बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस के हाथ सुराग लगे तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने मामले में महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं.

एसपी मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को कैमूर थाना अंतर्गत ग्राम कलहरा के पास रोड एक्सीडेंट में दमोह निवासी रितु खरे एवं दादूराम यादव की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य युवक लालजी दहिया घायल हुआ था. मामले में पुलिस को बारीकी से जांच करने के आदेश दिए गए थे.

विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में गठित टीम ने बारीकी से मामले की बारीकी से जांच शुरू की. मौके पर मिले सबूतों से संदेह पैदा हुआ. पिकअप वाहन से जब्त मोबाइल पर फज्जू उर्फ फैजन खान निवासी भटिया मोहल्ला कैमोर का होना पाया गया. फज्जु घटना के बाद से लगातार फरार था.

टीम ने विवेचना में सामने आया कि मृतक की पत्नी का संबंध किसी और से था, जिसकी जानकारी उसे लग गई, जिसके बाद से ही वो अपनी पत्नी पर कई तरह की बंदिशे लगाने लगा. जिस कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया.

आरोपी पत्नी ने बताया है कि उसके संबंध से पति की आपत्ति होने पर उसने जान से मारने की सुपारी दी. जिसके बदले पहले उसने अपनी साथी आरोपी को 75 हजार कीमत का टापरा दिलवाया और 2 लाख रुपए और देने की बात हुई. वारदात के कुछ दिन पहले ही उसके आशिक ने सेकंड हैंड पिकअप वाहन खरीदकर गैराज में रखवा दिया था.

दो-तीन दिन तक मृतक के आने जाने की रैकी कराई गई. घटना के दिन जब मृतक ठेकेदारी के काम से कलहरा गया तो पहले से घात लगाकर बैठे पिकअप वाहन से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी गई. जिसमें उसके पति के साथ ही एक मजदूर की मौत हो गई. जबकी एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने वाहन चालक फज्जू खान व षड्यंत्र में शामिल मृतक की पत्नी नंदिनी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी मृतक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है. जल्द दोनों की गिरफ्तारी होगी.

कटनी। कहते हैं इश्क अंधा होता है और इश्क में फंसे आदमी को अपना अच्छा बुरा नजर नहीं आता, जी हां एक ऐसा ही मामला कैमोर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जिसमें एक महिला को उसके प्रेमी से ना मिलने देने पर महिला व उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. यहीं नहीं सुपारी देकर पति को मौत के घाट भी उतार दिया.

इतना ही नहीं पूरी घटना को दुर्घटना का बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस के हाथ सुराग लगे तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने मामले में महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं.

एसपी मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को कैमूर थाना अंतर्गत ग्राम कलहरा के पास रोड एक्सीडेंट में दमोह निवासी रितु खरे एवं दादूराम यादव की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य युवक लालजी दहिया घायल हुआ था. मामले में पुलिस को बारीकी से जांच करने के आदेश दिए गए थे.

विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में गठित टीम ने बारीकी से मामले की बारीकी से जांच शुरू की. मौके पर मिले सबूतों से संदेह पैदा हुआ. पिकअप वाहन से जब्त मोबाइल पर फज्जू उर्फ फैजन खान निवासी भटिया मोहल्ला कैमोर का होना पाया गया. फज्जु घटना के बाद से लगातार फरार था.

टीम ने विवेचना में सामने आया कि मृतक की पत्नी का संबंध किसी और से था, जिसकी जानकारी उसे लग गई, जिसके बाद से ही वो अपनी पत्नी पर कई तरह की बंदिशे लगाने लगा. जिस कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया.

आरोपी पत्नी ने बताया है कि उसके संबंध से पति की आपत्ति होने पर उसने जान से मारने की सुपारी दी. जिसके बदले पहले उसने अपनी साथी आरोपी को 75 हजार कीमत का टापरा दिलवाया और 2 लाख रुपए और देने की बात हुई. वारदात के कुछ दिन पहले ही उसके आशिक ने सेकंड हैंड पिकअप वाहन खरीदकर गैराज में रखवा दिया था.

दो-तीन दिन तक मृतक के आने जाने की रैकी कराई गई. घटना के दिन जब मृतक ठेकेदारी के काम से कलहरा गया तो पहले से घात लगाकर बैठे पिकअप वाहन से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी गई. जिसमें उसके पति के साथ ही एक मजदूर की मौत हो गई. जबकी एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने वाहन चालक फज्जू खान व षड्यंत्र में शामिल मृतक की पत्नी नंदिनी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी मृतक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है. जल्द दोनों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.