कटनी। महिला की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी संपत अग्रवाल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि संपत को हाई ब्लड प्रेशर के चलते जिला जेल से अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गयी.
बता दें कि बीते साल 22 सितंबर को मृतक संपत ने महिला समुन की बेरहमी से हत्या कर दी थी. महिला की लाश बोरे में भरकर मिशन चौक बस स्टॉप पर फेंककर फरार हो गया था. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. फिलहाल संपत के शव को शव गृह में रखा गया है और मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत कैदी का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा.
मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि संपत को ब्लडप्रेशर की बीमारी थी, लेकिन जेल प्रबंधन सही समय पर इलाज नहीं करवाता था. इसी के चलते संपत की मौत हुई है.