ETV Bharat / state

MP Katni Crime News : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, चार जिलों से 28 दोपहिया वाहन जब्त - दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

कटनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 28 वाहन जब्त किए हैं. एसपी सुनील जैन के मुताबिक कटनी पुलिस ने सीधी, रीवा, पन्ना समेत कटनी से सभी वाहन जब्त किए हैं. वाहन चोरों का सरगना रीवा का सुनील साकेत है. सुनील साकेत कटनी के दो बदमाशों के साथ मिलकर वाहन चुराते थे. वाहन चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. अंततः पुलिस ने वाहन चोरों को धर दबोचा. MP Katni Vehicle thief, Vehicle thief gang Arrest, Two badmash caught police, 28 two wheelers seized

MP Katni Crime News
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:22 PM IST

कटनी। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 28 वाहन जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसरा रीवा का सुनील साकेत अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन की रैकी करते थे. इसके बाद चोरी कर अलग-अलग स्थान में रख देते थे. उन वाहनों को पैसों की जरूरत बताकर कम पैसों में गिरवी रखने व बेच दिया करते थे.

वाहन चोरी से परेशान थी पुलिस : कटनी एसपी सुनील जैन ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुठला समेत अन्य थानों में लगातार वाहन चोरी के मामले समाने आ रहे थे. इसके बाद कुठला टीआई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने रैकी करने वाले से लेकर एक अन्य आरोपी का शिनाख्त की.

Bike Thief Arrested: वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, पार्किंग क्षेत्रों से करते थे चोरी

पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा : पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी सोनू साहू और दीपक कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की. उन्होंने गुनाह कबूल करने के साथ ही मामले का खुलासा किया. इसके बाद कुठला पुलिस ने रीवा, सीधी समेत कटनी के कई स्थानों में दबिश देते हुए 28 वाहन जब्त किए. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनसे और भी मामलों के खुलासे की उम्मीद है. MP Katni Vehicle thief, Vehicle thief gang Arrest, Two badmash caught police, 28 two wheelers seized

कटनी। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 28 वाहन जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसरा रीवा का सुनील साकेत अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन की रैकी करते थे. इसके बाद चोरी कर अलग-अलग स्थान में रख देते थे. उन वाहनों को पैसों की जरूरत बताकर कम पैसों में गिरवी रखने व बेच दिया करते थे.

वाहन चोरी से परेशान थी पुलिस : कटनी एसपी सुनील जैन ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुठला समेत अन्य थानों में लगातार वाहन चोरी के मामले समाने आ रहे थे. इसके बाद कुठला टीआई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने रैकी करने वाले से लेकर एक अन्य आरोपी का शिनाख्त की.

Bike Thief Arrested: वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, पार्किंग क्षेत्रों से करते थे चोरी

पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा : पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी सोनू साहू और दीपक कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की. उन्होंने गुनाह कबूल करने के साथ ही मामले का खुलासा किया. इसके बाद कुठला पुलिस ने रीवा, सीधी समेत कटनी के कई स्थानों में दबिश देते हुए 28 वाहन जब्त किए. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनसे और भी मामलों के खुलासे की उम्मीद है. MP Katni Vehicle thief, Vehicle thief gang Arrest, Two badmash caught police, 28 two wheelers seized

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.