कटनी। पुलिस द्वारा शिकायकर्ता से मारपीट की घटना जिले के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास की है. सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में आए करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. पुलिस वाले लाठी-डंडे और लातों से उसकी पिटाई कर रहे हैं.
युवक गंभीर रूप से घायल : पीड़ित विशाल जायसवाल के हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं. मामला 17 दिसंबर का है. जिसका सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीड़ित विशाल जायसवाल का आरोप है कि उसने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी. शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल लूटकर शिकायत को भी क्लोज करवा दिया.