कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र समीप ग्राम पड़खुरी में युवक ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. मृतक राम सुंदर पटेल पिता स्वर्गीय मांगीलाल पटेल के परिजनों का आरोप है कि रोजगार सहायक भागबली पटेल की धोखाधड़ी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है. मृतक के भाई ने बताया कि रोजगार सहायक भागबली पटेल ने रामसुंदर को झांसा दिया था कि उसके लिए आवास बनवा देगा लेकिन आधे हिस्से पर स्वयं रोजगार सहायक काबिज रहेगा. युवक ने इस पर सहमति दे दी, जिसके बाद आवास निर्माण भी हुआ लेकिन रोजगार सहायक ने पूरे आवास पर खुद अधिकार जमा लिया.
धोखे से करा लिए हस्ताक्षर : परिजनों ने बताया कि राम सुंदर पटेल का स्वास्थ्य खराब था, जिसका इलाज कराने के बहाने रोजगार सहायक अपने साथ ले गया और कुछ कागजों में उसके हस्ताक्षर करा लिए. युवक को बाद में ज्ञात हुआ कि कागजों में दस्तखत कराके रोजगार सहायक ने आवास पर अधिकार जमा लिया है. इसी सदमे में आकर युवक ने जान दे दी. रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. जिसकी जानकारी लगने पर तहसीलदार मनीष शुक्ला, नायाब तहसीलदार रवेंद्र पटेल, विजयराघवगढ़ टीआई विजय सिंह बघेल, कुठला टी आई रोहित डोंगरे, कैमोर टीआई सुदेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
Mandsaur दबंगों ने आदिवासी परिवार को पीटा, युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा किया चक्काजाम
रोजगार सहायक लाइन अटैच : वहीं, इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को विजयराघवगढ़ जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है. उल्लेखनीय है कि उक्त रोजगार सहायक पर अनियमितताओं के भी आरोप हैं. अभिलाषा बाई, शशि बाई पटेल, भक्कू पटेल, संजू बाई चौधरी, परसादी चौधरी, सुखलाल चौधरी आदि ने बताया कि रोजगार सहायक ने मेढ़ बंधान के कार्य में फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाकर लगभग 15 लाख रुपयों का बंदरबांट किया है. कुछ ऐसे भी ग्रामीण हैं जिनके खेतों में मेढ़ बंधान कराया ही नहीं गया, जबकि कागजों में मेढ़ बंधान कराया जा चुका है.