ETV Bharat / state

Katni News: राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 2 आरोपी महाराष्ट्र के सातारा से गिरफ्तार - महाराष्ट्र के सातारा से गिरफ्तार

कटनी वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में 2 आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.

MP Katni 2 accused of hunting
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:44 PM IST

कटनी। वन विभाग की टीम को राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने सफलता हासिल हुई है. आरोपी को चंदौली नेशन पार्क के पास इलाके सतारा जिले से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कटनी के रीठी वनपरिक्षेत्र से लगे इमलिया मोर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे एक युवक-युवती राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख बर्बरता पूर्वक नोचता नजर आ रहा था. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया और युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दी.

पुलिस की मदद से पकड़ा : वन विभाग ने कटनी पुलिस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की. जो महाराष्ट्र के चंदौली नेशन पार्क से जुड़े इलाके में मिली. इसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम ने कटनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अतुल और उसकी बहन की गिरफ्तारी की और दोनों को कटनी लाए. वन विभाग के अनुसार आरोपी अतुल पराधी नेशनल पार्क से जुड़े इलाकों में जंगली सूअर और चीतल जैसे वन्य जीवों का शिकार करता था. कटनी वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने के मामले पर वन विभाग की टीम को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला कलेक्टर ने किया निरीक्षण : मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सीडाना ने नैनपुर नगर भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल में महिला-पुरुष सहित अन्य वार्डों का भ्रमण किया. इसी प्रकार दवा वितरण कक्ष स्टाफ, नेत्र जांच कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं डॉक्टरों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए बनाए गए क्वार्टर का कार्य को पूर्ण करें. कलेक्टर ने कहा कि वार्ड में महिलाओं के एनीमिया की जांच भी अनिवार्य है.

कटनी। वन विभाग की टीम को राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने सफलता हासिल हुई है. आरोपी को चंदौली नेशन पार्क के पास इलाके सतारा जिले से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कटनी के रीठी वनपरिक्षेत्र से लगे इमलिया मोर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे एक युवक-युवती राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख बर्बरता पूर्वक नोचता नजर आ रहा था. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया और युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दी.

पुलिस की मदद से पकड़ा : वन विभाग ने कटनी पुलिस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की. जो महाराष्ट्र के चंदौली नेशन पार्क से जुड़े इलाके में मिली. इसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम ने कटनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अतुल और उसकी बहन की गिरफ्तारी की और दोनों को कटनी लाए. वन विभाग के अनुसार आरोपी अतुल पराधी नेशनल पार्क से जुड़े इलाकों में जंगली सूअर और चीतल जैसे वन्य जीवों का शिकार करता था. कटनी वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने के मामले पर वन विभाग की टीम को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला कलेक्टर ने किया निरीक्षण : मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सीडाना ने नैनपुर नगर भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल में महिला-पुरुष सहित अन्य वार्डों का भ्रमण किया. इसी प्रकार दवा वितरण कक्ष स्टाफ, नेत्र जांच कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं डॉक्टरों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए बनाए गए क्वार्टर का कार्य को पूर्ण करें. कलेक्टर ने कहा कि वार्ड में महिलाओं के एनीमिया की जांच भी अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.