जबलपुर। कटनी की एक कॉलोनी की सड़क गड्ढों में तब्दील होने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका में माध्यम से चुनौती दी गयी. याचिका में कहा गया है कि खराब सड़क के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए क्षेत्रीय विधायक को अनावेदक बनाने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि कटनी की कई कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कें बेहद खस्ताहाल हैं.
कई लोग हो चुके हैं घायल : याचिकाकर्ता पंकज कुमार राय की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि कटनी जिले में जबलपुर रोड में डन कॉलोनी स्थित है. कॉलोनी की सड़क गड्डों में तब्दील हो गयी है और उसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. जर्जर सड़क के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं. रोजाना लोग घायल हो रहे हैं. अब तक कई व्यक्ति घायल हो चुके हैं. सड़क निर्माण के लिए संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को अभ्यावेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हाईकोर्ट के दर पर आना पड़ा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कई कॉलोनियों की सड़कें बदहाल : याचिका में बताया गया कि सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण कभी भी कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है. कॉलोनीवासियों की जान जोखित में डालकर आवागमन के लिए जर्जर सड़क का प्रयोग करना पड़ रहा है. याचिका की सुनवाई करते हुए युगलपीठ ने विधायक को अनावेदक बनाने के आदेश जारी किए. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता मुकेश कुमार अग्रवाल तथा उत्कृष्ट अग्रवाल ने पैरवी की. बता दें कि प्रदेश में सड़कों की हालत बारिश के कारण बहुत खस्ता हो गई है. कॉलोनियों में भी सड़कों की स्थिति बहुत खराब है.