ETV Bharat / state

Katni Crime News: बैंक में सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अंजाम

कटनी जिले में बैंक में सुरंग बनाकर चोरी की प्रयास करने वाले तीन शातिर पुलिस की पकड़ में आ गए हैं. इन लोगों ने इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस रिमांड में लेकर इनसे पूछताछ में जुटी है.

tunnel in bank
बैंक में सुरंग
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:00 AM IST

कटनी। जिले के रीठी थाना अंतर्गत देवगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दमोह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं और इन्होंने दमोह जिले में भी कई चोरियां की हैं. पुलिस ने आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

सायरन बजने पर भाग निकले थे : रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि बीती 9 फरवरी की रात को देवगांव स्थित SBI की शाखा में दीवार में सुरंग बनाकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था. तिजोरी तोड़ने के प्रयास के दौरान बज उठे सायरन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. सायरन बजते ही वे डर गए और पुलिस के आने से पहले मौके से भाग निकले थे. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी पतासाजी में जुट गई थी.

Indore Crime News: शादी के 5 दिन बाद ही पति करने लगा अप्राकृतिक कृत्य, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

CCTV फुटेज से मिले सुराग : आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित करने के साथ साइबर सेल की भी मदद ली गई. कटनी से जबलपुर, दमोह, पन्ना की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे CCTV कैमरों की जांच कराई गई. जांच के दौरान पता लगा कि दमोह जिले के शातिर चोर वारदात के पहले क्षेत्र में घूमते देखे गए हैं. इसके बाद पुलिस ने दमोह जिले में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी देवरी, हज्जू उर्फ बलराम काछी निवासी खमरिया और भूपेंद्र काछी निवासी भिलोनी सभी जिला दमोह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बैंक में चोरी का प्रयास करना स्वीकार कर लिया. थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने यह भी बताया कि आरोपियों ने इससे पहले दमोह के जबेरा, पटेरा, दमोह देहात और हटा में भी कई चोरियों को अंजाम दिया है.

कटनी। जिले के रीठी थाना अंतर्गत देवगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दमोह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं और इन्होंने दमोह जिले में भी कई चोरियां की हैं. पुलिस ने आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

सायरन बजने पर भाग निकले थे : रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि बीती 9 फरवरी की रात को देवगांव स्थित SBI की शाखा में दीवार में सुरंग बनाकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था. तिजोरी तोड़ने के प्रयास के दौरान बज उठे सायरन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. सायरन बजते ही वे डर गए और पुलिस के आने से पहले मौके से भाग निकले थे. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी पतासाजी में जुट गई थी.

Indore Crime News: शादी के 5 दिन बाद ही पति करने लगा अप्राकृतिक कृत्य, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

CCTV फुटेज से मिले सुराग : आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित करने के साथ साइबर सेल की भी मदद ली गई. कटनी से जबलपुर, दमोह, पन्ना की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे CCTV कैमरों की जांच कराई गई. जांच के दौरान पता लगा कि दमोह जिले के शातिर चोर वारदात के पहले क्षेत्र में घूमते देखे गए हैं. इसके बाद पुलिस ने दमोह जिले में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी देवरी, हज्जू उर्फ बलराम काछी निवासी खमरिया और भूपेंद्र काछी निवासी भिलोनी सभी जिला दमोह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बैंक में चोरी का प्रयास करना स्वीकार कर लिया. थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने यह भी बताया कि आरोपियों ने इससे पहले दमोह के जबेरा, पटेरा, दमोह देहात और हटा में भी कई चोरियों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.