कटनी । मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय बुजुर्ग मां ने शनिवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन लगवाया. बता दें कि 1 अप्रैल से 45 से 60 साल के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई है.
1 अप्रैल से टीका लगाने की हुई शुरुआत
वैक्सीन लगवाने के बाद विधायक की मां ने कहा कि यह एक महामारी है. इससे खुद को और अन्य लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगवाने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता. मैंने भी वैक्सीन लगवाई है और मुझे कोई तकलीफ नहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता भी अपने अपने क्षेत्र के अस्पताल में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाएं और देश से इस महामारी को खत्म कराने में सहयोग करें.