ETV Bharat / state

लव मैरिज में जानलेवा हमला, घर में घुसकर नकाबपोशों ने की युवक पिटाई - katni

कटनी जिले के माधव नगर थाना एडीएम लाइन में युवक व घरवालों पर घर में घुसकर नकाबपोश युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक और उसके परिजन घायल हो गए हैं.

katni
katni
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:01 PM IST

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के एडीएम लाइन में युवक व घरवालों पर घर में घुसकर नकाबपोश युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी और युवक के परिजन का कहना है कि युवक ने 15 दिन पहले प्रेम विवाह किया था और लड़की के परिजन ने गुंडों के साथ हमारे घर में हमला किया. साथ ही लड़की पर तलाक देने का भी दबाव बना रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक लड़की के साथ 15 दिन पहले युवक ने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद वह अपने घर आ गए थे फिर दोनों का बयान माधव नगर थाने में दर्ज किया गया और 15 दिन अलग-अलग रहने का समझौता हुआ था. युवक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम लड़की के पिता आठ-दस गुंडे लेकर घर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया, हमले में दो महिलाओं सहित एक युवक घायल हुआ है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

महिला ने बताया कि इतनी बुरी तरह से हमला कराया कि. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और साथ में बहन, मां की भी बुरी तरह पिटाई की गई है. घटना के बाद सभी को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. परिजन ने आरोप लगाया है कि पूरी घटना की जानकारी पुलिस को है और पुलिस ही पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. बहरहाल, माधव नगर थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.