कटनी। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उन्हे न पुलिस का खौफ है और न नहीं कानून का. कटनी में 10 अज्ञात नकाबपोश बदमाश परिवार को बंधक बनाकर 2 लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबे कॉलोनी में रहने वाले शैलेश विश्वकर्मा हमेशा की तरह गुरुवार की रात को अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इस दौरान बदमाश 9 से 10 की संख्या में लुटेरे घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपियों ने घर में रखे 2 लाख रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात लेकर मौके से भाग गए.
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर अज्ञात 9 से 10 लुटेरों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी बिंदूओं की जांच कर रही है. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि सभी लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.