कटनी। आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर से आई 12 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक शिव शंकर दुबे के घर पर छापा मारा है. यहां करीब डेढ़ करोड़ की राशि चिह्नित की गई है. सुबह से ही आज यहां अफरा-तफरी मची है. छापे की कार्रवाई से लेकर शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक भी हलकान है. (Lokayukta team raid in katni)
सोना-चांदी किया जब्त
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बताया कि अभी तक दो मकान, एक दुकान सहित सोने-चांदी के जेवरात वह नगर जब्त किए गए हैं, जिनकी लगभग कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक की आंकी गई है. सरसवाही में शासकीय सहकारिता समिति प्रबंधक शिव शंकर दुबे के घर छापा पड़ा है. अभी भी छानबीन चल रही है. (katni police)
झाडू़ और डस्टबिन की सप्लाई के लिए सफाई दरोगा मांग रहा था घूस, रंगे हाथ गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर शासकीय सहकारिता समिति के प्रबंधक का कहना है कि हमारे विरोधियों की झूठी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. वह गलत है, जो भी दस्तावेज लोकायुक्त को मिले हैं. वह फाइनेंस हैं. अवैध संपत्ति बिल्कुल नहीं है. बहरहाल, जबलपुर लोकल टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा देर शाम तक हो सकता है.