कटनी। लॉकडाउन 3.0 में प्रदेश में रेड जोन वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर शराब की दुकानें खुली हैं. सुबह 7 बजे- शाम 7 बजे तक खोलने का फरमान जारी किया गया, लेकिन कटनी जिले में शाम 4 बजे शराब दुकानें खुलीं, जिसको देखते ही शराब प्रेमियों की कतार लग गई. लेकिन ना ही आबकारी अमला मौके पर मौजूद रहा और ना ही पुलिस. इस कारण लोगों ने लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में शराब दुकान खुल गई हैं और जो उनकी समस्याएं थी, उसका भी निदान हो गया है. साथ ही शराब दुकान संचालकों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और विभाग के कर्मचारियों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन कराने के लिए शराब दुकान के पास भेजा जा रहा है.