कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग बुजुर्ग के घर में घुसकर उसे घसीटते हुए बाहर लाते हैं और उसकी पिटाई कर देते हैं. आरोपियों को भू-माफिया बताया जा रहा है. हैरानी की बात तो इस वारदात के दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन पुलिस भी आरोपियों का साथ दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद कटनी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
पुलिसकर्मी ने दिया भूमाफियाओं का साथ
बुजुर्ग ने मदद के लिए डॉयल 100 पर फोन किया था. जिसके कुछ देर बाद पुलिस वाहन बुजुर्ग के घर के सामने पहुंच गया. इसी दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग पर धावा बोल दिया. आरोपियों से बचाने की बजाय पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठा लिया. इस दौरान आरोपी बुजुर्ग पर राड से हमला करते रहे. बुजुर्ग का नाम दिगपाल सिंह बताया जा रहा है.
जमीने के कब्जे को लेकर विवाद
बुजुर्ग दिगपाल सिंह का आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जे को लेकर सात दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की थी.जिसकी शिकायत पुलिस में भी उनके द्वारा की गई, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बुजुर्ग दिगपाल सिंह से मारपीट का वीडियाे सामने आने के बाद इस पूरे मामले की जांच अगले चौबीस घंटे में कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.
पुलिसकर्मी लाइन अटैच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि वीडियो में सामने आए पुलिसकर्मी को फिलहाल लाइन अटैच किया गया है. ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके. सीएसपी शशिकांत शुक्ला मामले की जांच कर रहे हैं.