ETV Bharat / state

Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटनी में 21 फरवरी को घर में घुसकर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

katni youth murder mystery solved
कटनी में युवक की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:10 PM IST

कटनी में युवक की हत्या का खुलासा

कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 को जबलपुर से तो 2 को अलग-अलग जगह से पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Katni Crime News: घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू से की युवक की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

आपसी रंजिश में हत्या: एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि, 21 फरवरी को एनकेजे थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला निवासी महेश वंशकार पर घर में घुसकर 5 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया था. चाकू से हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी.

Gwalior Crime News: 10 रुपए के लिए पड़ोसी की हत्या, गेम खेलने के दौरान हुआ था विवाद

5 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम ने संदिग्धों के ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने अनमोल निषाद, सिद्धार्थ निषाद, अभिषेक निषाद को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने पुलिस को बताया कि, अपने साथी अभिषेक सेन और एक नाबालिग युवक के साथ मिलकर 22 वर्षीय महेश वंशकार पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने संदिग्धों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों कि निशानदेही पर हमले में उपयोग कि गई तीन बाइक और एक चाकू जब्त की है. आरोपियों को पकड़ने में कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह सहित सायबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रशांत सिंह, सतेन्द्र सिंह की भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

कटनी में युवक की हत्या का खुलासा

कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 को जबलपुर से तो 2 को अलग-अलग जगह से पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Katni Crime News: घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू से की युवक की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

आपसी रंजिश में हत्या: एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि, 21 फरवरी को एनकेजे थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला निवासी महेश वंशकार पर घर में घुसकर 5 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया था. चाकू से हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी.

Gwalior Crime News: 10 रुपए के लिए पड़ोसी की हत्या, गेम खेलने के दौरान हुआ था विवाद

5 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम ने संदिग्धों के ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने अनमोल निषाद, सिद्धार्थ निषाद, अभिषेक निषाद को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने पुलिस को बताया कि, अपने साथी अभिषेक सेन और एक नाबालिग युवक के साथ मिलकर 22 वर्षीय महेश वंशकार पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने संदिग्धों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों कि निशानदेही पर हमले में उपयोग कि गई तीन बाइक और एक चाकू जब्त की है. आरोपियों को पकड़ने में कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह सहित सायबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रशांत सिंह, सतेन्द्र सिंह की भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.