कटनी। कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है और सरकार के दिए हुए सभी नियमों का पालन करने वाली पुलिस भी हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं इस पुलिस का एक नया अंदाज कटनी में देखने को मिला रहा है.
हाथों में खाने के पैकेट का कैरेट लेकर पहाड़ चढ़, पतली-संकरी गलियों में बसे अति गरीब परिवारों को कटनी पुलिस खाना बांट रही है, पुलिस हर उस क्षेत्र में पहुंच रही है जहां अति गरीब बस्ती है और उन गरीबों को खाना बांट रही है.
कहते हैं कि अगर दिल मे कुछ अच्छा करने का जज्बा हो तो हौसले अपने आप बुलन्द हो जाते है. यही आज कटनी पुलिस की नेक कामों को देखकर कटनी पुलिस की तारीफ लोगों के जुबान से अपने आप निकल रही हैं. कटनी पुलिस हर संभव प्रयास कर जनता को इस लॉकडाउन में घर पर रहने की अपील कर रही है.