कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला एनकेजे थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला का है, जहां 4 से 5 बदमाश युवक के घर में घुसे और बहरमी से मारपीट करने के बाद युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. बाद में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें
मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाए आरोपः उधर, वारदात की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक महेश पिता लखन वंशकार उम्र 22 वर्ष को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया था. मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि घटना स्थल एनकेजे थाने के चंद दूरी पर है. वहीं, युवक की मौत से परिजनों का जिला अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है.
Jabalpur नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर रेप करने वाले पिता को आजीवन सश्रम कारावास
परिजनों के बयान पर मामला दर्जः नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि "एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़िया मोहल्ला निवासी महेश वंशकार को 5 से 6 युवकों ने चाकू के हमले से घायल कर दिया था, जिसे जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है." नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.