कटनी। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार व जीआरपी थाना के सामने रविवार को एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम लग गया. इसके बाद बिना देर किए लोगों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका और फिर पुलिस की सहायता से युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो फिलहाल स्वस्थ है. पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि युवक आत्महत्या क्यों कर रहा था.
बंगाल का निवासी है आत्महत्या करने वाला युवक: कटनी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार व जीआरपी थाना के सामने रविवार को जीआरपी के जवानों व ऑटो चालकों ने देखा कि एक युवक आत्महत्या कर रहा है, युवक को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ऑटो चालकों व जीआरपी के जवानों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका. इसके साथ ही उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है. युवक के पास से मिले आधारकार्ड के आधार पर उसका नाम पता चला है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का निवासी है.
भाषा के कारण स्पष्ट नहीं हो रहा आत्महत्या का कारण: रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि "युवक पिछले कई दिनों से स्टेशन के पास ही घूम रहा था, शायद वह आत्महत्या करने की जगह ढूंढ रहा होगा." वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने का कहना है "युवक के आधार कार्ड से पता चला है कि वह बंगाल का रहने वाला है और मकान में छत ढालने का काम करता है. फिलहाल युवक की भाषा बंगाली होने से बहुत सी बात समझ नहीं आ रही है, लेकिन अभीउसकी हालत ठीक है."