कटनी। भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण लोक सुनवाई कटनी में आयोजित की गई. लोक सुनवाई कलेक्टर शशि भूषण सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. जिसमें वार्डवासी और प्रबुद्ध जनों ने उपस्थित होकर पर्यावरण के बारे में अपने विचार एवं सुझाव रखें.
गौरतलब है कि नगर सीमा के अंदर संचालित लक्ष्मीदास रामजी बॉक्साइट खदान विगत 100 वर्षों से संचालित है. लेकिन वह कुछ सालों से बिना अनुमति के चल रही थी. जिसको तत्कालीन कलेक्टर ने बंद करने के आदेश दिये थे और एक प्रशासनिक टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए थे .
इसी दौरान खदान संचालक ने खनिज मंत्रालय में शिकायत पत्र देते हुए निवेदन किया था, कि लोक सुनवाई लगाई जाए. जिस पर आज कलेक्टर शशि भूषण सिंह की अध्यक्षता में लोक सुनवाई का आयोजन हुआ.