कटनी। करगिल विजय दिवस के अवसर पर कटनी में भी वीर जवानों को याद किया गया. छात्र संगठनों ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर में विभिन्न स्थानों पर करगिल विजय दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के उत्तराधिकारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1999 को 26 जुलाई के दिन वीर जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए विजय पताका लहराया था. हम सभी आज उन्हें शत शत नमन करते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी कैंडल जलाकर करगिल युद्ध के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उत्तराधिकारी अरिवंद गुप्ता ने बताया कि एक ओर हमें खुशी है कि हमने कारगिल फतह किया था, वहीं इस बात का गम भी है कि हमने जवनों को खो दिया. हमें अपने जवानों पर गर्व है.