कटनी। एक बार फिर ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. करंट लगने से कर्मचारी की मौत के मामले में विद्युत विभाग ने मृतक की पत्नी को 4 लाख का चेक सौंपा है. बता दें कि एक महीने पहले विद्युत कर्मचारी की बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी. मामला स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत चारगमा का है.
वहीं चार लाख का चेक मिलते हैं ही मृतक की पत्नी व परिजन के चेहरे खिल उठे, और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. आरोही जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि एक माह पहले मोहन सिंह की विद्युत विभाग की लापरवाही से मौत हो गई थी. जिस पर ईटीवी भारत ने अहम भूमिका निभाते हुए समाचार को प्रकाशित किया. ख़बर को लेकर अधिकारी भी आनन-फानन में आए, और जांच प्रक्रिया कर आज चार लाख का चेक मृतक की पत्नी को दिया.