कटनी। कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी शुरु नहीं होने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसानों ने मंडी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में नीलामी प्रक्रिया शुरु नहीं की जा रही है. जिसके कारण किसानों को मजबूर होकर अपनी फसल कम दामों पर बाजार में बेचना पड़ रहा है.
किसान राजुल निषाद ने बताया कि जब से नये प्रभारी ने पदभार संभाला है. तब से समस्या बढ़ गई है. मंडी में नीलामी बंद कर दी गई है. जब किसान इसकी शिकायत प्रांगण में करने जाते हैं तो किसानों से कह दिया जाता है कि हो जाएगा.
मंडी प्रांगण में सरकारी नियम के अनुसार प्रवेश शुल्क 2 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि किसानों से प्रवेश शुल्क के रुप में खुलेआम लूट की जा रही है, पिछले कुछ दिनों से किसानों से हर बोरी पर 10 से 20 रुपये तक वसूली की जा रही है. किसान ने बताया कि मंडी पदाधिकारी उल्टा किसानों को नेतागिरी नहीं करने की नसीहत देते हैं, जबकि इन सब के पीछे मंडी सचिव और अन्य पदाधिकारी जिम्मेदार हैं.
मंडी सचिव पीयूष मिश्रा ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर प्रांगण प्रभारी को निर्देशित कर दिया है. ताकि सभी शेडों में डाक पहुंच जाए. जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और आगे भी किसी प्रकार की समस्या न बने.