कटनी। कटनी में जबलपुर-रीवा बायपास पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर आराम कर रही गायों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में 12 गायों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के पास की है. गायों से टकराकर ट्रक मिट्टी में फंस गया और बगल के खेत में जा गिरा. शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) विजय सिंह ने कहा कि इसका चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया.
Guna Road Accident: शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 5 गायों की मौत
घायल गायों को गौशाला भेजा : सीएसपी ने कहा कि बरसात के मौसम में गायें आराम करने के लिए सूखी जगह की तलाश में सड़कों पर बैठ जाती हैं. इससे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि अमिता श्रीवास के नेतृत्व में एक निजी संगठन कमांडो फोर्स पशु चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंची और घायल गायों को इलाज के बाद एक गौशाला भेज दिया गया. मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. इस हादसे को लेकर शहरवासियों में खासा रोष व्याप्त है.