कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के पीपरौंद के पास एक ऑटो को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि 108 एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंची.
घटना बीती रात पीपरौंद के लखापथेरी के पास की है, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए. इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद 108 एंबुलेंस की लापरवाही भी सामने आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई, जिस कारण लोगों ने ही घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया.