कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर 14 किलो सोने के आभूषण के साथ तीन युवकों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ शुरू कर दी है. रेल पुलिस की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सोने की कीमत 7 करोड़ रुपए है. पुलिस ने इस मामले में गुजरात के सुरत के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- व्यापारियों के पास ले जा रहे थे आभूषण
जीआरपी थाना प्रभारी आरके पटेल ने बताया कि तीनों युवक सूरत से कटनी आए हुए थे. रात में गश्ती के दौरान 2.30 बजे रेलवे स्टेशन जीआरपी ने संदिग्ध हालत देखते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार किया. तीनों युवक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे थे. पूछताछ और सामान की जांच करने पर युवकों के पास सोने के आभूषण मिले. सोने के आभुषणों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण जीआरपी पुलिस ने युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि सूरत से जेवरात लेकर कटनी के व्यापारियों को पहुंचाने आए हुए थे.
इंदौर STF ने DRI को सौंपी जांच, STF ने पकड़ा था 3 किलो से ज्यादा सोना और 1 करोड़ से ज्यादा नकद
- 7 करोड़ रुपए है आभुषणों की कीमत
बहरहाल मामले की जांच करने के लिए रेल पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग, जीएसटी विभाग के आला अधिकारी जीआरपी थाने पहुंचे हैं. जहां पर सोने के जेवरात संबंधित दस्तावेज की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जब्त 14 किलो सोने के जेवर की अनुमानित कीमत 7 करोड़ है.